governor-anandiben-patel-planted-80-sandalwood-plants-in-the-raj-bhavan-complex
governor-anandiben-patel-planted-80-sandalwood-plants-in-the-raj-bhavan-complex

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन परिसर में रोपे चंदन के 80 पौधे

भोपाल, 18 मई (हि.स.) । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को पचमढ़ी राजभवन परिसर में चंदन के 80 पौधों का रोपण किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय चंदन का संसार में सर्वोच्च स्थान है। इस पेड़ की ऊँचाई 18 से लेकर 20 मीटर तक होती है। दस वर्ष के पेड़ हो जाने पर उनसे खुशबू आने लगती है। इसकी पत्तियों, जड़, बीज आदि का भी पूरा इस्तेमाल किया जाता है। चंदन की प्रमुखतः दो प्रजाति मिलती हैं जो लाल और सफेद चंदन है। लाल चंदन में खुशबू कम है, जबकि सफेद चंदन में भरपूर मात्रा में खुशबू होती है। चंदन के पेड़ का आर्थिक महत्व बहुत है। इसकी लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला, तथा साजसज्जा के सामान बनाने में और अन्य उत्पादनों, अगरबत्ती, हवन सामग्री, तथा सौगंधिक तेल के निर्माण में होता है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in