government-to-permanently-install-ct-scan-machines-in-medical-colleges-bhupendra-gupta
government-to-permanently-install-ct-scan-machines-in-medical-colleges-bhupendra-gupta

मेडीकल कालेजों में सीटी स्कैन मशीनें स्थाई तौर पर लगाये सरकार : भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल, 20 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि मेडिकल कॉलेजों में लगाई जाने वाली सीटी स्कैन की मशीनें स्थाई तौर पर खरीद कर लगाई जायें ना कि पीपीपी मॉडल पर। भूपेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि मेडिकल कॉलेज किसी भी प्रदेश में डॉक्टर निर्मित करने वाले शिक्षा संस्थान होते हैं। जहां पर प्रयुक्त की जाने वाली मशीनें और स्थाई संयंत्र छात्र चिकित्सकों को मशीनों की बारीकी उनके संचालन और मशीनों में भविष्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं की भी जानकारी देते हैं। पीपीपी मॉडल पर लगाई गई मशीनें ना तो छात्रों को शिक्षा में काम आएंगी ना ही इससे बड़ी मात्रा में मरीजों को लाभ पहुंचेगा। मशीनें स्थापित करने वाली कंपनी लाभ कमाकर जरूर इसे आपदा का अवसर बना सकती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता जब अपने टैक्स के धन का अंधाधुंध दुरुपयोग झेल सकती है तो इन मशीनों के स्थाई करण की कीमत भी झेल लेगी। कांग्रेस नेता ने सरकार को आगाह किया कि मुख्यमंत्री की सारी मानवीय कोशिशों के बावजूद अफसरशाही के इस तरह के फैसले मध्यप्रदेश को शिक्षा और सेवा पहुंचाने की बजाय एक और प्रॉफिट सेंटर बना देंगे। गुप्ता ने कहा कि इस समय लोकप्रिय फैसलों से अधिक लोकहित के फैसले लिए जाना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in