government-determined-to-develop-nomadic-semi-nomadic-communities-minister-dung
government-determined-to-develop-nomadic-semi-nomadic-communities-minister-dung

घुमक्कड, अर्धघुमक्कड़ समुदायों के विकास के लिए शासन कृत संकल्पितः मंत्री डंग

रतलाम, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ या पिछड़े समुदायों के विकास के लिए उनको विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए कृत संकल्पित होकर पुरजोर प्रयास कर रहा है। यह बात प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार को कही। वे प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत तथा महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग भर्ती प्रशिक्षण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री डंग ने कहा कि संस्कृति रीति रिवाज के साथ-साथ यह विकास का नया दौर है। शिक्षा प्रशिक्षण तथा टेक्नोलॉजी पर जोर दिया जा रहा है घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ समुदायों के युवा उत्साह और उमंग के साथ अपनी क्षमता एवं योग्यता रखते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें।लक्ष्य हासिल करने के लिए मानसिक तैयारी अत्यावश्यक है अपने हौसले बुलंद रखें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के रविंद्र बुंदेला सहित घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ समुदायों के युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम में घुमक्कड़ समुदायों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों युवाओं को सम्मानित किया गया। बुंदेला ने कहा कि घुमक्कड़ अद्र्ध घुमक्कड़ पिछड़े समुदायों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करना है इन समुदायों में बहुत प्रतिभाएं हैं जिनको विकास के लिए आगे लाना है समुदायों को विकास के मानकों पर विकसित करना है। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विधायक श्री मकवाना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में करीना पारदी को बीबीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत रहने पर सम्मानित किया गया । उनके साथ ही मोगिया समुदाय के पुलिस आरक्षक मनोज डाबी ,परवलिया के बांछड़ा समुदाय के एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सहभागिता करने वाले सोनू चौहान, शिव चौहान, कंजर समुदाय की कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर चुकी बालिका मोनिका, कालबेलिया समुदाय के जन शिक्षक रमेश बामणिया को भी सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in