जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का होता है वास : गृह मंत्री डॉ. मिश्र
दतिया, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जहां नारी का सम्मन होता है वहां देवताओं का वास होता है। नारी का सम्मान होगा तो संस्कृति का भी उत्थान होगा तथा जिस परिवार में नारी का सम्मान नहीं है, उस परिवार में लक्ष्मी के रूप में धन का वास नहीं होगा। उन्होंने यह बात रविवार को दतिया में गहोई घर्मशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पीसी एवं पीएनडीटी संवेदीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन से किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां शासकीय आयोजनों एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ कन्या पूजन से किया जाता है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है। पंचायतों नगरीय निकायों एवं अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदाय कर विभिन्न पदों के माध्यम से समाज में सेवा करने का अवसर प्रदाय किया है जो बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन पर माँ, महात्मा और परमात्मा का का विशेष प्रभाव पड़ता है। माँ को ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश के रूप में देखा जाता है। बेटा, बेटी के लिए मां से बढ़ा कोई चिन्तक नहीं होता है। माँ की आराधना करने एवं सम्मान देने से इन तीनों के एक साथ दर्शन होने के साथ आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया को मातृ शक्ति के रूप में पहचाना जाता है। दतिया में जहां माँ पीताम्बरा पीठ, खैरी वाला माता, बड़ी माता और रतनगढ़ वाली माता भी है। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को लाभान्वित किया, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 प्रकरणों में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 10, मेद्यावी छात्रा पुरस्कार योजना के तहत् 11 बालिकाओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के शुरू में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय ने आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिले में महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। गृह मंत्री ने जागरूक रथ को चलाकर किया रवाना गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने बेटी, बचाओ, बेटी पढ़ाओं के कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु जागरूक रथ को स्वयं चलाकर रवाना किया। गृह मंत्री ने सडक़ का भूमिपूजन किया गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 31 में नगर पालिका परिषद द्वारा गल्ला मंडी के अंदर से राजीव नगर होते हुए 78.76 लाख की लागत की भाण्डेर-सेवढ़ा वायपास रोड़ तक पेवर ब्लॉक, सडक़, नाली एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि उक्त कार्य समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। उन्होंने वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें। मण्डी प्रांगण में 3 करोड़ 91 लाख की लागत से बने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण इससे पहले शनिवार की रात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया मण्ड़ी प्रांगण पहुंचकर 3 करोड़ 91 लाख की लागत से बने आईपीडीएस योजना अंतर्गत् बने 33/11 केव्ही 5 उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपकेन्द्र बन जाने के बाद आसपास के निवासियों को विद्युत सुविधा मिलने में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम दतिया को स्मार्ट सिटी के तहत् पूरे शहर को बिजली की रोशनी से चमका देंगे, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को दतिया की अलग ही पहचान दिखेगी। हम चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में दतिया की पहचान अलग ही हो, यानि हम दतिया को नम्बर एक बनाना चाहते हैं, इसके लिए शिक्षा का क्षेत्र एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी क्षेत्रों में दतिया की अलग पहचान होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in