given-the-deteriorating-situation-of-corona-the-government-can-take-tough-decisions-the-chief-minister-gave-the-indications
given-the-deteriorating-situation-of-corona-the-government-can-take-tough-decisions-the-chief-minister-gave-the-indications

कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए कड़े निर्णय ले सकती है सरकार, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। मप्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरती है और नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोनो के बढ़ते मामलों को देखते हुए महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। जिसमें सरकार कड़े निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कढ़े निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में संकेत दिए और साथ ही जनता से मास्क पहनने और नियमों का पालन करने की अपील की है। सीएम शिवराज ने मंगलवार को मीडिया को बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह कोविड19 के पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए सचेत होने का विषय है। आज मैं इससे संबंधित महत्वपूर्ण बैठक करूंगा जिसमें कुछ और फैसले लिए जाना संभावित है। जनता से यही अपील करता हूँ कि इसे गंभीरता से लें, मास्क लगाएँ और सारे नियमों का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in