आम बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर: साध्वी प्रज्ञा

general-budget-will-prove-to-be-milestone-towards-making-the-country-self-reliant-sadhvi-pragya
general-budget-will-prove-to-be-milestone-towards-making-the-country-self-reliant-sadhvi-pragya

भोपाल सांसद ने की क्षेत्रवासियों से की बजट पर चर्चा भोपाल, 06 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पेश आम बजट की बारीकियों को बताने के उद्देश्य भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को राजधानीवासियों से ऑनलाइन चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद साध्वी सिंह ठाकुर ने ऑनलाइन संबोधन में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में 2021- 22 का बजट पेश किया गया। भारत सरकार ने आम बजट में समाज के सभी वर्ग की तरक्की और विकास का ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि इस बजट से जहां एक और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं स्वास्थ्य शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि हर घर तक पेयजल पहुचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के लिए 123 प्रतिशत ज्यादा बजट दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए 16 फीसदी जबकि अमृत और स्मार्ट सिटी के लिए 20 प्रतिशत बढ़ी हुई राशि दी गई। स्वच्छ भारत मिशन में भी 14 फीसदी बजट की बढ़ोतरी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in