gangaur-teej-will-participate-in-ayushman-and-saubhagya-yoga-on-thursday
gangaur-teej-will-participate-in-ayushman-and-saubhagya-yoga-on-thursday

आयुष्मान और सौभाग्य योग में गुरूवार को मनेगी गणगौर तीज

ग्वालियर, 14 अप्रैल (हि.स.)। आस्था और श्रद्धा का पर्व गणगौर आयुष्मान और सौभाग्य योग में 15 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं इस दिन गौरी माँ की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक खुशी के लिए प्रार्थना करती हैं, जबकि अविवाहित महिलाएं एक आदर्श पति से शादी के लिए गौरी माँ से प्रार्थना करती हैं। गणगौर तीज के व्रत करने से समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार अगर महिलाएं गणगौर माता का श्रंगाार राशि के अनुसार करें तो घर में सुख-शांति आती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मेष राशि वाले लाल चूड़ी, वृषभ चुनरी, मिथुन कंगन, कर्क सफेद वस्त्र, सिंह गुलाबी लाल वस्त्र, कन्या हरी साड़ी, तुला केसरिया वस्त्र, वृश्चिक लाल फूल, धनु पीला वस्त्र, मकर नीले वस्त्र, कुंभ बाजूबंद एवं मीन राशि के जातक पाजेब से गणगौर माता का श्रंगार करें। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in