gadkhankhai-mataji-gets-a-symbolic-selection
gadkhankhai-mataji-gets-a-symbolic-selection

गढ़खंखई माताजी पर प्रतीकात्मक चुनरी चढ़ाई गई

रतलाम, 20 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर श्री गढ़खंखई माताजी चुनरी यात्रा समिति कोरोना महामारी के चलते 111 भगवा ध्वजों के साथ 111 फीट लम्बी चुनरी को लेकर 39 कि.मी. भव्य पैदल चुनरी यात्रा जो पद्मावती मंदिर राजमहल रतलाम से गढ़खंखई माताजी जाती हैं, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण प्रतीकात्मक रूप से अष्टमी को प्रात: 6 बजे माताजी को 111 की जगह 11 फीट की चुनरी चढ़ाकर इस कोरोना महामारी से देश और दुनिया से खत्म करने के लिये पूजा की गई। इस अवसर पर समिति के सह संयोजक मंगल सिंह पंवार, अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, महिला मंडल अध्यक्ष रत्नपाल आदि उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in