कोरोना के मद्देनजर कार्यालयों में रखी जाए पूर्ण सजगता : कलेक्टर वर्मा

full-awareness-should-be-kept-in-offices-in-view-of-corona-collector-verma
full-awareness-should-be-kept-in-offices-in-view-of-corona-collector-verma

बड़वानी, 30 मार्च (हि.स.)। जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना केस के मददेनजर महाराष्ट्र से लगे खेतिया और सेंधवा के मुख्य मार्ग को छोडक़र शेष सभी मार्गो को बेरियर लगाकर रोक दिया गया है। जिससे महाराष्ट्र से आने वाले लोगो की शत-प्रतिशत जॉच हो सके। इसलिये जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी पूरी सजगता रखी जाये। कार्यालय में आने वाले लोगों की जॉच और सैनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। यह निर्देश कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम को दिये। उन्होंने कहा कि वे अपने यहां अनिवार्य रूप से कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। जिसमें प्रायवेट अस्पताल में भर्ती रोगियों की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 10-10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इस प्रकार जिले के शासकीय संस्थानो में 140 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है। वहीं प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो में भी 200 बेड बनाये गये हैं। जिनमें साधन सम्पन्न लोग भर्ती होकर सशुल्क अपना इलाज करा सकते हैं। हर-हाल में वित्तीय लक्ष्य हो पूर्ण कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक के दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, इसलिये सभी विभाग प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति की जानकारी ऑनलाइन फीड हो जाये, जिससे उच्च स्तर पर होने वाली समीक्षा के दौरान जिले की सही-सही स्थिति प्रदर्शित हो। इस कार्य में लापरवाही दर्शाने पर दोषी अधिकारियों पर कठौर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वित्तीय वर्ष के समाप्ति के साथ प्राप्त लक्ष्य की जानकारी सभी अपने फिंगर टिप्स पर रखेंगे। जिससे आवश्यकता पडऩे पर वे मौखिक रूप से हमेशा बताने की स्थिति में रहे। सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में है स्वच्छता परिसर बैठक के दौरान सहायक जनजातीय विकास आयुक्त निलेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण करवाया गया है। सभी जगह स्वच्छता परिसर रनिंग स्थिति में पाये गये है। इस पर कलेक्टर ने डीपीसी को भी निर्देशित किया है कि वे भी जल्दी से जल्दी अपने स्कूलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे कही पर कोई कमी पाये जाने पर उनमें सुधार करवाया जा सके। कलेक्टर ने बिना अनुमति बैठक के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर, समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं बनाने वाले जीआरए की सेवा होगी समाप्त कलेक्टर वर्मा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग से सभी जनपदों के सीईओ, एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में शत-प्रतिशत पात्रजनों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने का कार्य सतत चल रहा है। इस कार्य में तेजी लाने के लिये, जिले के 371 ग्राम रोजगार सहायको को भी कामन सर्विस सेंटर के अधिकार एवं पासवर्ड दिलवाये गये है। अब प्रतिदिन जिले में कम से कम 15 हजार कार्ड बनना चाहिये। इस कार्य की सतत समीक्षा जनपदों के सीईओ करेंगे। इस कार्य में अच्छा कार्य करने वाले रोजगार सहायको को प्रशंसा पत्र दिये जाये, वहीं ऐसे जीआरए जो रूचि नहीं ले रहे हैं, उनकी संविदा सेवाऐं समाप्त करवाने का प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने सभी जनपदों के सीईओ, एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि 30 अप्रैल तक सभी लोगों के आयुष्मान योजना का कार्ड नि:शुल्क बनना है। शासन के इस निर्देश का लाभ जिले के सभी पात्रजनों को मिल जाये, इसलिये अगामी 30 अप्रैल तक प्रत्येक पात्र का कार्ड बन जाये, यह सुनिश्चित करवाया जाये। गेहूँ, चना उपार्जन के कार्य का सतत किया जाये निरीक्षण कलेक्टर वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में संचालित गेहूँ, चना उपार्जन केन्द्र का सतत निरीक्षण कर सुनिश्चित करवाएंंगे कि खरीदी शासन के निर्धारित प्रक्रियानुसार चल रही है। वहीं किसानों को केन्द्र पर छाया-पानी, सोसल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों एवं संबंधित विभागो के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों पर प्रतिदिन खरीदे जा रहे गेहूँ, चना का संग्रह गोदाम में होता रहे, यह भी सुनिश्चित करवाया जाये। जिससे आकस्मिक मौसम परिवर्तन से खरीदे गये गेहूँ , चना में कोई क्षति न पहुंचने पाये। साथ ही सुनिश्चित किया जाये कि खरीदे जाने वाले गेहूँ, चना निर्धारित मानक अनुसार ही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in