from-wednesday-three-and-a-half-lakh-youths-of-the-district-will-get-corona-vaccine-preparation-complete
from-wednesday-three-and-a-half-lakh-youths-of-the-district-will-get-corona-vaccine-preparation-complete

बुधवार से जिले के साढ़े तीन लाख युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका,तैयारी पूर्ण

अनूपपुर, 04 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने 16 जनवरी से आरम्भ हुई कोरोना वैक्सीन के अभियान में अब तीसरे चरण की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी हैं। शासन के निर्देश में 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु के नागरिको को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न एप्स के माध्यम से आवेदकों से आवेदन भरने के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं युवाओं से लेकर अधेड़ में लगने वाले टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने तैयारी पूर्ण है। जिसमें जिलेभर के लगभग साढ़े तीन लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को 5 मई से टीकाकरण केंद्रीय विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब शासन के निर्देश के तहत 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को भी वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया गया है। 5 मई से जिले में ऐसे नागरिकों को टीकाकरण किया जाएगा। इसमें वर्तमान में शासन के निर्देश में जिला मुख्यालय अनूपपुर में ही एक सेंटर पर केंद्रीय विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में होगा। वहीं 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय टीकाकरण जमुनिहा टोला प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर पर रोजाना किया जाएगा। आवेदकों की संख्या और निर्देश के आधार पर जिले के अन्य सीएचसी सेंटर पर बाद में टीकाकरण की व्यवस्था बनाई जाएगी। टीकाकरण में एक सेंटर से होगी परेशानी, दूर-दराज क्षेत्र के नागरिक होंगे वंचित एक मई से 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में एक मात्र सेंटर से बेनेफेशरी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रोजाना 150 टीकाकरण के लक्ष्य में 3.50 लाख बेनेफेशरी को टीकाकरण अभियान पूर्ण करने में विभाग को अधिक लम्बा समय लग सकता है। इससे संक्रमण से बचाव का समय गुजर जाएगा। वहीं दूर-दराज के नागरिक निर्धारित समय और दिन वाहन या आर्थिक परेशानियों में टीका लेने से वंचित रह जाएंगे। माना जाता है कि 60 वर्ष की आयु से उपर और 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के 2.59 लाख बेनेफेशरी कके टीकाकरण में 30 सेंटर बनाने के बाद भी तीन माह बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया तो 3.50 लाख के आंकड़ों में कोरोना के दूसरी लहर और तीसरी लहर से पूर्व बचाने कैसे लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। 3 मई तक 259049 में 66786 टीकाकरण बेनेफेशरी लक्ष्य प्रथम डोज प्रतिशत द्वितीय डोज प्रतिशत हेल्थकेयर वर्कर 5853 4215 83.42 2989 70.91 फ्रंटलाइन वर्कर 2848 2428 85.23 1556 64.09 45-59 वर्ष 193053 30363 15.73 1043 3.44 60 प्लस 58100 22502 38.73 1689 7.05 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश में फिलहाल जिला मुख्यालय में एक केंद्र पर ही टीकाकरण होगा। चार दिनों बाद एक केंद्र बढ़ाया जयेंगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in