from-march-1-50-people-of-the-district-will-get-corona-vaccines
from-march-1-50-people-of-the-district-will-get-corona-vaccines

1 मार्च से जिले के 50+ लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके

उज्जैन, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले में 01 मार्च से 50+ महिला-पुरुषों को कोरोना के टीके लगना प्रारंभ हो जाएंगे। इसके लिए तय किया गया है कि जिन्हे ब्लड शुगर या हाई ब्लड प्रेशर है अथवा दोनों है को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसा होने से गंभीर बीमारी से त्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़ जाएगा। कोरोना वैक्सीन के प्रदेश के नोडल अधिकारी ने इस तरह के संकेत देते हुए सभी सीएमएचओ को तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं, क्योंकि उक्त टीकाकरण व्यापक पैमाने पर होगा। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया किस प्रकार से होगी, इस पर विचार किया जा रहा है। इसलिए क्योंकि पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को टीके लगे। इनके नाम शासकीय एवं प्रायवेट हॉस्पिटल से आए। अभी दूसरे चरण में फ्रंट लाइनर्स को लग रहे हैं। इनके नाम भी शासन के विभिन्न विभागों से भेज दिए गए थे। अब चूंकि आमजन के बीच से 50+ लोगों को जोकि उक्त बिमारियों से पीडि़त हैं, टीका लगाया जाना है। इसके चलते पंजीयन के लिए रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए दो प्रकार की रणनीति अपनाई जा रही है। एप के माध्यम से पंजीयन हो अथवा इन बीमारियों का उपचार करवा रहे लोगों के नाम मांगे जाए,जोकि दस्तावेजों से सत्यापित हों। समझा जाता है कि इस कड़ी में भी फ्रंट लाइनर्स को ही पहली प्राथमिकता दी जानेवाली है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि 50+वाले उक्त बीमारियों से पीडि़त लोगों को टीका लगाने के लिए 01 मार्च से टीकाकरण प्रारंभ किए जाने के संकेत हैं। इसकी तैयारियां किस प्रकार से की जाए, उन निर्देशों की प्रतिक्षा है। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.