friendship-in-bengal-and-enmity-in-kerala-what-is-this-relationship-between-congress-left-called-shivraj-singh
friendship-in-bengal-and-enmity-in-kerala-what-is-this-relationship-between-congress-left-called-shivraj-singh

बंगाल में दोस्ती और केरल में दुश्मनी, कांग्रेस-वामपंथियों का यह रिश्ता क्या कहलाता है: शिवराजसिंह

भोपाल, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को केरल के चुनावी दौरे पर रहे। यहां उन्होंने बेपूर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के.पी. प्रकाश बाबू, कोंगद विधानसभा में एम.सुरेश बाबू, और चेलाक्कारा विधानसभा में शजुमोन वट्टटक्कड़ के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और अंत में नट्टीका विधानसभा में ए.के. लोचनन के समर्थन में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं जिन्हें न तो केरल के विकास से मतलब है और न ही केरल की जनता की खुशहाली से। एलडीएफ और यूडीएफ ने ईश्वर की भूमि को रक्तरंजित कर, हिंसा और घोटालों की भूमि बना दिया है। चौहान ने कहा कि जो कांग्रेस सत्ता के लिए पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के साथ खड़ी है, वहीं कांग्रेस केरल में उनके खिलाफ लड़ रही है। राहुल बाबा यह रिश्ता क्या कहलाता है? केरल का क्या भला करेंगे कांग्रेस और यूडीएफ मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहुल बाबा भी अजीब हैं। केरल में आकर कहते है उत्तर भारत से अच्छा दक्षिण भारत है। और कहीं जायेंगे तो वहां बोलेंगे वायनॉड वाले खराब है। वे यहां समुद्र में गोता लगाते हैं और कहते हैं मोदी जी फिश मिनिस्ट्री बनाओ, जबकि मोदी जी फिश मिनिस्ट्री 3 साल पहले ही बना चुके हैं। सोचिए, ऐसे राहुल बाबा किस काम आएंगे? चौहान ने कहा कि राहुल का मतलब रिजेक्टेड, एब्सेंट माइंड, होपलेस, यूजलेस और लायर है। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी "देश छोड़ दास" हैं और विदेशों में भी कहां जाते हैं, पता ही नहीं चलता। चौहान ने कहा कि बहनों और भाइयों अब ऐसे राहुल बाबा की कांग्रेस और यूडीएफ केरल का क्या भला करेंगे? एलडीएफ-यूडीएफ ने केरल को जिहादियों के हवाले किया मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने केरल को जिहादियों के हवाले कर दिया है। यहां लव जिहाद चल रहा है। लोभ, लालच, डर, नाम बदलकर, भ्रमित करके कई जिंदगियां बर्बाद करने का अपराध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती से आया हूं और मध्यप्रदेश की धरती पर लव ज़िहाद के खिलाफ हमने कानून बनाया है। हम लव के खिलाफ नहीं हैं जिहाद के खिलाफ हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी होगी वहां लव जिहाद चलने नहीं देगी। मध्यप्रदेश में हमने फैसला कर दिया है अगर लव ज़िहाद जैसी हरकत किसी ने की तो 10 साल जेल में चक्की पिसवाएंगे। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में कानून बन गया है। केरल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही लव जेहाद के खिलाफ कानून बना दिया जाएगा। केरल में राजनीतिक हिंसा क्यों करवा रहे हैं, जवाब दें मुख्यमंत्री विजयन मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री विजयन राज्य की जनता को जवाब दें, एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद सीएम ऑफिस ने कस्टम ऑफिसर पर दवाब डाला या नहीं..? आपने ईडी और कस्टम ऑफिसर पर जो हमला हुआ, उसकी ठीक से जांच कराई या नहीं ? विजयन जी जवाब दें कि प्रदेश की शांति क्यूँ भंग कर रहे हैं, केरल में राजनैतिक हिंसा क्यूँ करवा रहे है? भाजपा औऱ आरएसएस कार्यकर्ताओं की मौत का जिम्मेदार कौन है? आपने 2016 में वादा किया था रोजगार देने का, लेकिन यहाँ का शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए भटक रहा है? आपने कहा था घरेलू और परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देंगे, आपके वादे का क्या हुआ? कहाँ हैंडलूम और मसालों के उद्योग लगे? मुख्यमंत्री जी जवाब दीजिये कि सोलर, डॉलर, गोल्ड जैसे स्कैम कब तक होते रहेंगे....? हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/राजू

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in