four-children-trapped-on-the-middle-rock-due-to-sudden-boom-in-the-goldsmith-river-rescued-and-pulled-out-safely
four-children-trapped-on-the-middle-rock-due-to-sudden-boom-in-the-goldsmith-river-rescued-and-pulled-out-safely

सुनार नदी में अचानक उफान आने से बीच चट्टान पर फंसे चार बच्चे, रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

सागर, 10 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा के पास सुनार नदी में गुरुवार सुबह के समय अचानक बाढ़ आने की वजह से चार बच्चे बीच में एक चट्टान पर ही फंस गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चों से बात की। गढ़ाकोटा से करीब तीन किमी दूर रनगुंवा गांव में कृषि उपज मंडी के पीछे निकली सुनार नदी में पानी नहीं था। इस कारण गुरुवार सुबह गांव के चार बच्चे राजेंद्र पटेल (8), आनंद पटेल (6), कृष्णकुमार लोधी (15) और दुर्गेश (15) नदी में नहाने पहुंच गए थे। चारों बच्चों नदी के बीच में चट्टान पर थे, तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया। उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की। मगर पानी का बहाव तेज होने कारण चारों चट्टान पर ही फंस गए। बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। नदी में फंसे बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान दो गोताखोर नदी में उतरे और बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से एक गोताखोर बच्चों तक नहीं पहुंच पाया। वहीं, दूसरा गोताखोर चट्टान तक पहुंचा। बच्चों को निकालने के लिए घाट से रस्सी बांधी गई। करीब साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन बांध से पानी छोड़े जाने पर सुनार नदी में बहाव तेज होता है, लेकिन जिस तरह से मटमैला पानी नदी में आया है, उससे बीते रात तेज बारिश से आई बाढ़ माना जा रहा है। गुरुवार सुबह गढ़ाकोटा और रहली क्षेत्र में सुनार नदी उफान पर रही। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in