forest-staff-caught-illegal-teak
forest-staff-caught-illegal-teak

वन अमले ने पकड़ी अवैध सागौन

सिवनी, 10 मार्च(हि.स.)। जिले के उत्तर सामान्य वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धूमा के अमले ने बुधवार को 19,447 रुपये कीमती अवैध सागौन चिरान जब्त की है। उपवनमंडलाधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि उपवनमंडल के परिक्षेत्र धूमा अंतर्गत आने वाले टंकी मोहल्ला धूमा में बुधवार की दोपहर को वन अमले ने दबिश दी जहां पर अनिल पुत्र कमल राजपूत के घर से 07 नग चिरान अवैध सागौन (कीमती 19 हजार 447 रूपये)0.406 घन मीटर बरामद की गई। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1)क व अवैध परिवहन के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in