वन विभाग ने पेड़ पर रेस्क्यू कर बचाई बंदर की जान
वन विभाग ने पेड़ पर रेस्क्यू कर बचाई बंदर की जान

वन विभाग ने पेड़ पर रेस्क्यू कर बचाई बंदर की जान

अशोकनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी में रविवार को इन्द्रापार्क के पास रहने वाले एडवोकेट तनवीर अहमद जाफरी के घर में लगे चिरौल के लगभग 300 वर्ष पुराने पेड़ पर एक बंदर उछलकूंद कर रहा था। तभी पेड़ की सबसे ऊपर वाली डाल पर जमीन से सौ फीट ऊपर अठखेलियाँ करते हुए काले मुंह के लंगूर का पिछला हिस्सा फंस गया। जिसके कारण लंगूर उल्टा लटक गया। मोहल्ले वालों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे पेड़ पर चढऩे के बाद, रस्सी के सहारे बंदर को पेड़ से नीचे उतारा। टीम के सदस्य इलाज के लिए बंदर को अपने साथ ले गए। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह के समय बहुत से बंदर पेड़ पर उछलकंूद कर रहे थे। उसी समय बैलेंस बिगडऩे से यह बंदर एक पेड़ की डाली में फंस गया। इस रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर चंद्रवीर कुशवाह, डिप्टी रेंजर रामलाल दुबे, चैकीदार सियाराम, राजकुमार तथा फारुख खान ड्राइवर द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.