for-20-thousand-rupees-the-bullies-had-kept-bonded-laborers-for-years
for-20-thousand-rupees-the-bullies-had-kept-bonded-laborers-for-years

20 हजार रुपए के लिए वर्षों से बना रखा था दबंगों ने बंधुआ मजदूर

गुना, 17 जून (हि.स.)। पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के विधानसभा क्षेत्र बमोरी के फतेहगढ़ थानांतर्गत ग्राम पारोंदा, जैतपुरा एवं ढीमरपुरा में आधा दर्जन से अधिक बंधुआ मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने का मामला सामने आया है। गुरुवार को किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर जिला मुख्यालय पहुंचे मजदूरों ने एसडीएम से गुहार लगाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे बंधुआ मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी नरेन्द्र भदौरिया एवं खुशालचंद्र धनोरिया ने बताया कि करीब दस मजदूरों से बधुआ मजदूरी वर्षों से कराई जा रही है। इनमें से किसी ने दबंगों से 20 हजार तो किसी ने 40-50 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके एवज में उन्हें वर्षों से काम कराया जा रहा है। बंधुआ मजदूरों के साथ श्री भदौरिया ने एसडीएम को दिए आवेदन में बंधुआ मजदूरी उन्नमूलन अधिनियम 1976 के तहत उन्हें मुक्त कराने की मांग की। इन बंधुआ मजदूरों में पति पत्नी रामस्वरूप सहरिया एवं सोमवती सहरिया, बुद्धा सहरिया एवं ममता सहरिया, धनराज सहरिया एवं सुस्बा बाई सहरिया , पप्पू सहरिया एवं राजोबाई सहारिया के अलावा मन्नू सहिरया एवं आशा बाई सहरिया शामिल हैं। इनमें से रामस्वरूप सहरिया एवं उनकी पत्नी सोमवती सहरिया ने तीन वर्ष पूर्व सोनू धाकड़ ग्राम विशनवाड़ा से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। तभी से वो अपने खेतों पर बंधक बनाकर खेती किसानी का काम करवा रहे हैं। इस दौरान उन्हें कहीं आने-जाने भी नहीं दिया जाता। पीडि़त दंपत्ती बमोरी क्षेत्र में विभिन्न दबंगों एवं जमींदारों के यहां तीन, पांच और दस वर्षों से बंधक हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in