follow-up-flood-woman-committed-suicide-with-two-daughters-due-to-conflict-with-husband
follow-up-flood-woman-committed-suicide-with-two-daughters-due-to-conflict-with-husband

फॉलोअप: पति से अनबन के बाढ़ महिला ने दो बेटियों से साथ की थी आत्महत्या

पति घटना के बाद से फरार रायसेन, 07 अप्रैल (हि. स.) |रेलवे स्टेशन सलामतपुर पर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे हुई दर्दनाक घटना में एक अज्ञात महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पहचान शुक्रवार को गणेशी बाई शाक्या पत्नी कैलाश शाक्य के रूप में हो गई है। महिला सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले रातातलाई ग्राम पंचायत के मूंगफली कालोनी में रहकर सिलाई का काम करती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पति से परेशान होकर बेटियों सहित आत्महत्या की थी। महिला की दोनों पुत्रियों की पहचान पार्वती उम्र 6 वर्ष व आरती शाक्या उम्र लगभग डेढ़ वर्ष के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि मृतिका गणेशी बाई शाक्या के पति कैलाश शाक्या ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली शादी लगभग 15 वर्ष पहले सरजू बाई के साथ हुई थी। जिससे उसको तीन बच्चे हैं। कैलाश ने बच्चों को अपने पास रखकर पहली पत्नी को घर से भगा दिया था। फिर 7 साल बाद गणेशी बाई से शादी की थी। जिससे उसको 2 लड़कियां हुई थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया है कि गुरुवार के दिन सुबह गणेशी बाई की पति कैलाश से कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह गुस्से में अपनी दोनों लड़कियों को लेकर सलामतपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही पति है फरार शुक्रवार को जब मृतिका की शिनाख्त हुई तो पुलिस ने मूंगफली कालोनी में कैलाश शाक्या मिस्त्री के घर दबिश दी। वहां पता चला कि वह गुरुवार की घटना के बाद से घर से फरार है। वहीं गुरुवार को हुई घटना के समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक प्रयत्क्षी ने बताया कि कैलाश घटना के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचा था और उसने घटना के बारे में पूछा भी था। लेकिन उसने वहां किसी को नही बताया कि मरने वाली उसकी पत्नी गणेशी व दोनों पुत्रियां थीं। हिन्दुस्थान समाचार /नीलेन्द्र मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in