Flooding of fields due to canal eruption, heavy damage to crops
Flooding of fields due to canal eruption, heavy damage to crops

नहर फूटने से खेतों में भरा पानी, फसलों को हुआ भारी नुकसान

- नुकसान का जायजा लेने अधिकारी पहुंचे मौके पर मुरैना, 10 जनवरी (हि.स.)। विगत दिवस चंबल नहर में पानी के तेज बहाव के कारण सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम मानपुर, बाबरीपुरा और किशोरगढ़ के समीप नहर टूट गई थी। जिसके कारण वहां के किसानों की सैकड़ों वीघा फसल पानी से नष्ट हुई है। जिलाधीश अनुराग वर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान का अवलोकन किया और किसानों को ढाढस बंधाया। मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नहर जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को टीम बनाकर किसानों के हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। सर्वे कार्य भी तीव्र गति से राजस्व अधिकारी करें। सर्वे के वाद जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाएगी। निरीक्षण के दोरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व सबलगढ़ क्षेत्र में स्थित मानपुर गांव के पास चंबल दाहिनी नहर की दीवार करीब बीस फुट तक टूट गई थी। चूंकि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नहर में पानी का बहाव काफी तेज था इसलिए नहर टूटने से आसपास के खेतों में लबालब पानी भर गया। पानी से सैकड़ों बीघा जमीन में खड़ी फसल नष्ट हो गई। किसानों पर इस आफत से वज्रपात सा हुआ है। अब उनकी निगाहें शासन प्रशासन की ओर है। क्यों कि पानी की भेंट चढ़ चुकी उनकी खेती से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब अगर शासन प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की तो कई किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in