first-water-life-mission-in-madhya-pradesh-in-the-evening-area-minister-silavat
first-water-life-mission-in-madhya-pradesh-in-the-evening-area-minister-silavat

मध्यप्रदेश में सबसे पहले जल जीवन मिशन सांवेर क्षेत्र में : मंत्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री ने किया चार करोड़ से अधिक की योजनाओं का भूमिपूजन इंदौर, 10 फरवरी (हि.स.)। जल जीवन मिशन एक ऐसी अनूठी योजना है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में नल जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। मध्य प्रदेश में सांवेर ऐसा पहला विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर सबसे पहले धरातल में यह योजना मूर्तरूप ले रही है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को यह बात कहते हुए ग्राम झलारिया में 4 करोड़ 30 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बनने वाली नल जल परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मंत्री सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गाँव और किसानों पर सरकार का फोकस है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ सहित सभी ज़रूरी और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार बड़े जतन से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे सपनों में भी अपने ग्रामवासी भाइयों-बहनों की चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि विगत उपचुनाव में जिस तरह से एक बड़े जीत का अंतर उन्हें मिला है, इससे वे अपने क्षेत्र की जनता के प्रति ज़्यादा जवाबदेह हो गए हैं। क्षेत्र का विकास और जन समस्याओं का निराकरण ही उनकी प्राथमिकता है। मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नल जल परियोजनाओं का कार्य समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें और क्षेत्र में प्रगति को एक नया आयाम प्रदान करें। उन्होंने झालरिया गांव में राम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में हम सभी की सहभागिता भी होनी चाहिए। उन्होंने गांव के तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों के फलस्वरूप सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों को नल जल योजना से जोडऩे के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी। इसी तारतम्य में आज 10 सांवेर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम झलारिया, अम्बामोलिया, बाल्यायखेड़ा, हांसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रुपये की लागत से शुरू हो रहे कार्यों का मंत्री सिलावट द्वारा भूमिपूजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in