first-national-lok-adalat-of-the-year-2021-on-10-april
first-national-lok-adalat-of-the-year-2021-on-10-april

वर्ष 2021 की पहली नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को

वर्ष 2021 की पहली नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को गुना 09 फरवरी (हि.स.) । इस वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को जिला स्तर पर एवं तालुका न्यायालय, चाचौड़ा, राधौगढ़, आरोन में आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में राजीनामा योग्य लंबित एवं प्री लिटिगेशन संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। 10 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकबरी संबंधी मामले, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोडक़र), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआईएक्ट, जलकर, एवं विद्युत संबंधी पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए रखा जाना है। राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना एवं एके मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने राजीनामा योग्य लंबित अथवा पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) प्रकरण को उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते से राजीनामा के आधार पर निराकृत कराएं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.