first-in-the-state-of-bhopal-under-chief-minister-rural-street-vendor-loan-scheme
first-in-the-state-of-bhopal-under-chief-minister-rural-street-vendor-loan-scheme

मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना में भोपाल प्रदेश में प्रथम स्थान पर

भोपाल, 10 फरवरी (हि.स.)। कोरोना काल में प्रभावित हुए जिले के छोटे रोजगार करने वाले रेहड़ी- पटरी, हाथ ठेले वालों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में लाभ देने में भोपाल जिला प्रदेश में अग्रणी बना है । उल्लेखनीय है कि आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल जिले के ग्रामीण पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर) को बिना ब्याज ऋण दिए जाने पर सराहना की है । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बुधवार शाम को बताया कि भोपाल जिले में अभी तक 4114 लक्ष्य के विरूद्ध 2890 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं एवं 2665 को ऋण राशि वितरित की जा चुकी है। प्रदेश में भोपाल जिला 64.78 प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण पथ विक्रेताओं का रोजगार प्रभावित हुआ था। इस योजना के तहत उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये प्रति वेंडर के मान से राशि वितरित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in