feroze-asauri-was-happy-to-get-a-tricycle-in-public-hearing
feroze-asauri-was-happy-to-get-a-tricycle-in-public-hearing

जनसुनवाई में ट्रायसायकल पाकर खुश हुआ फिरोज असांरी

जनसुनवाई में ट्रायसायकल पाकर खुश हुआ दिव्यांग फिरोज अंसारी सिवनी, 02 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश शासन गरीब, असहाय वर्गों तथा दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील है। इनके उत्थान से जुड़ी अनेकों योजनाओं का क्रियांवयन प्रदेश शासन द्वारा करते हुए उन्हें राहत देने का कार्य किया जा रहा है ताकि यह वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश के जिलों में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजनों के लिए बड़ी राहत देने का कार्य कर रही है। जनसुनवाई से आवेदक की पहुंच सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक हो जाने से उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल निकल आता है। ऐसा ही उदाहरण मंगलवार 2 फरवरी को जिला मुख्यालय सिवनी में आयोजित हुई जनसुनवाई में दिखाई दिया जब सिवनी विकासखण्ड के ग्राम भोमा निवासी दिव्यांग फिरोज असांरी को ट्रायसायकल के लिए आवेदन लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास के समक्ष उपस्थित हुए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आवेदक असांरी को सुनकर संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके में उपस्थित उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री बघेल को हितग्राही को ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा जनसुनवाई में ही आवेदक को ट्रायसायकल एवं बेसाखी प्रदान की गई। आवेदक फिरोज असांरी कलेक्टर डॉ फटिंग एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री बघेल तथा प्रदेश शासन को धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in