Facebook पर युवक के साथ हुआ 23 हजार रुपए का फ्रॉड, पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत

इस संबंध में युवक ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी में शिकायत की है और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Facebook पर युवक साथ हुआ 23 हजार रुपए का फ्रॉड
Facebook पर युवक साथ हुआ 23 हजार रुपए का फ्रॉड

शिवपुरी, एजेंसी। शिवपुरी जिले के एक युवक धर्मेंद्र बेड़िया के साथ फेसबुक पर आ रहे एक ऐड के माध्यम से फ्रॉड हुआ है। इस एड में ट्रैक्टर चला रहे किसान के फोटो वाला 5 रूपए का पुराना नोट होने पर 5 लाख रुपए का इनाम देने की बात कही गई थी। फेसबुक पर चल रहा है इस ऐड में शिवपुरी का युवक फंस गया और इस युवक से धोखाधड़ी के माध्यम से 23 हजार रुपए फ्रॉड करने वाले लोगों ने फोन-पे करा ले लिए। अब इस संबंध में युवक ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी में शिकायत की है और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिवपुरी जिले के डाबरपुरा के रहने वाले धर्मेंद्र बेड़िया पुत्र कमलू बेड़िया ने बताया कि फेसबुक पर चल रहे एक विज्ञापन में यह बताया गया था कि ट्रैक्टर चलाते हुए किसान के फोटो वाला पुराना 5 का नोट आपके पास है तो आपको 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।

पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगे 740 रुपए

धर्मेंद्र ने बताया कि उसने अपने पास मौजूद पुराना 5 का नोट एड वाले नम्बर पर सेंड कर दिया। संबंधित नंबर से उनके पास फोन आया और उसके बाद उन्होंने एक बार कोड दिया और उस पर 750 रुपए रजिस्ट्रेशन के मांगे। रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा जमा करने के बाद दोबारा 6000 रुपए और 16500 रुपए की मांगी गई जो फोन- पे के माध्यम से उन्होंने 5 लाख रुपए के लालच में सेंड कर दी लेकिन अब दोबारा से 14 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं, लेकिन अभी 5 लाख रुपए देने की बात जो हुई थी वह नहीं दिए तो उसके बाद मैंने अपने परिवारजनों को बात बताई तो मुझे पता चला कि मेरे साथ यह फ्रॉड हो गया है। अब इस मामले में संबंधित युवक ने एसपी से शिकायत की है।

जिले में कई बार हो चुके हैं ऑनलाइन फ्रॉड के मामले

शिवपुरी जिले में लगातार ऑनलाइन के जरिए लोगों से फ्रॉड हो रहे हैं। डाबरपुरा के जिस युवक के साथ यह फ्रॉड हुआ है उससे पहले भी कई युवकों के साथ लालच देकर उनके साथ फ्रॉड हो चुका है, ऐसी शिकायतें पहले भी शिवपुरी पुलिस पर आई हैं। शिवपुरी पुलिस ने भी कई मर्तबा लोगों से यह अपील की है कि वह लालच में किसी भी ऐसे फ्रॉड के जाल में न फंसे और अपनी बैंक की पासबुक या एटीएम कार्ड का ओटीपी नंबर ना दें। इसके बाद भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in