Ex-servicemen problems should be addressed on priority: Commissioner Shrivastava
Ex-servicemen problems should be addressed on priority: Commissioner Shrivastava

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए: कमिश्नर श्रीवास्तव

होशंगाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने रविवार को संभाग के तीनों जिलों-होशंगाबाद, हरदा और बैतूल के कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि तीनों जिले में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि प्रतिमाह जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर भूतपूर्व सैनिकों से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाए एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। आवश्यकता होने पर शासन स्तर को भी इस संबंध में जानकारी दी जाए। उल्लेखनीय है कि सोमवार, 11 जनवरी को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कमिश्नर श्रीवास्तव द्वारा भूतपूर्व सैनिकों संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in