every-possible-effort-is-going-on-to-fulfill-the-vaccine-minister-vishwas-sarang
every-possible-effort-is-going-on-to-fulfill-the-vaccine-minister-vishwas-sarang

वैक्सीन की पूर्ति के लिए हर सम्भव प्रयास जारी : मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल, 27 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर हो रही समस्या पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की पूर्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, वैक्सीन की पूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर कर रहे हैं। मंत्री सांरग ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 18 प्लस के लिए स्पॉट बुकिंग की सुविधा की गई है। ग्रामीण वेक्सीनेशन सेंटर्स में अब पंचायत के लोगों को ही टीका लगेगा। भोपाल, इंदौर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है, क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप निर्णय लेंगे। प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया पर मंत्री सारंग ने कहा कि कोविड अनलॉक से लेकर तमाम व्यवस्थाओं के लिए मंत्रियों के 6 समूह बनाये गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि इस समय समाज को स्वास्थ्य कर्मियों की बेहद ज़रूरी है, इस समय हड़ताल सही नहीं है, हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं। मंत्री सारंग ने बताया कि ब्लेक और व्हाइट फंगस के मामलों में भी अब थोड़ी कमी आयी है, ज़रूरी इंजेक्शन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वैक्सीन वेस्टेज की दर हमारे आंकड़ों में 1.3 फीसदी है, केंद्र के आंकड़े ज़्यादा बता रहे हैं, हम केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं, मिस कम्युनिकेशन के कारण ऐसा हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in