even-after-three-years-nal-jal-yojana-is-incomplete-contractor-asked-for-6-months39-delay-in-black-list
even-after-three-years-nal-jal-yojana-is-incomplete-contractor-asked-for-6-months39-delay-in-black-list

तीन साल बाद भी नल जल योजना अधूरी, ब्लैक लिस्ट में ठेकेदार ने मांगी 6 माह की मोहलत

अनूपपुर, 17 मार्च (हि.स.)। स्थायी जलापूर्ति व्यवस्था में 18 करोड़ की नल जल योजना से इस वर्ष भी बिजुरी क्षेत्र के लोगों की प्यास नहीं बुझ पाएगी। 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी शहरी नलजल योजना का कार्य अभी अधूरा है। जिसे देखते हुए नपा ने इस वर्ष गर्मियों के मौसम में पेयजल आपूर्ति करने के लिए टैंकर के माध्यम से पेयजल सप्लाई किए जाने की व्यवस्था बनाई है। जिसके लिए ई टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना के अंतर्गत 18 करोड़ रुपये की लागत से बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए राशि जारी की गई थी। जिसका ठेका कोलकाता की एक फर्म को दिया गया था, जिसके द्वारा कार्य में लेटलतीफी करते हुए 18 महीने में पूर्ण होने वाले कार्य को 3 वर्ष का समय व्यतीत होने के बाद भी पूरा नहीं किया गया। नल जल योजना के तहत 15 वार्डों में घर घर पेयजल सप्लाई के लिए 64 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है। जो अभी तक सिर्फ 25 किलोमीटर ही बिछाया जा सका है। इसके साथ ही पेयजल स्टोरेज के लिए 3 ओवर हेड टैंक बनाया जाना प्रस्तावित है, जिनमें सिर्फ एक ही पूरा हो सका है। वहीं दूसरे का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि तीसरे का निर्माण कार्य अब तक भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण शुरू भी नहीं हो पाया है। ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट के लिए पत्राचार, ठेकेदार ने मांगी 6 माह की मोहलत नगरपालिका बिजुरी में समय सीमा समाप्ति बाद भी पेयजल योजना के कार्य पूरा नहीं होने पर अब नपा अध्यक्ष के द्वारा राजस्व अमले से पत्राचार किया गया है। इसी तरह इंटेक वेल निर्माण कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। वही निर्माण एजेंसी की इस लापरवाही पर नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा सख्त तेवर दिखाते हुए ब्लैक लिस्टेड किए जाने के लिए पत्राचार किया गया था। इसके बाद निर्माण एजेंसी के द्वारा 6 महीने की मोहलत नपा से मांगी गई है। पेयजल परिवहन के लिए 80 लाख रुपये नलजल योजना के अधूरे निर्माण को देखते हुए नपा के द्वारा गर्मी में पेयजल परिवहन के लिए 80 लाख रुपए की लागत से परिवहन कार्य किए जाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि निर्माण एजेंसी की धीमी कार्य रफ्तार को देखते हुए ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पेयजल की परेशानी ना हो इसलिए टैंकर से पेयजल का परिवहन सभी वार्डों में कराया जाएगा। विदित हो कि बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में खदानों से जलापूर्ति कर फिल्टर प्लांट और परिवहन माध्यम से जलापूर्ति कराई जा रही है। बिजुरी नगरपालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के लिए पत्राचार किया गया था। जिसपर ठेकेदार द्वारा 6 महीने की समय सीमा मांगी गई है। गर्मियों में किसी भी वार्ड वासी को पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए टैंकर से पेयजल परिवहन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in