entire-shops-in-the-market-opened-on-the-first-day-of-unlock-crowd-broke-records
entire-shops-in-the-market-opened-on-the-first-day-of-unlock-crowd-broke-records

अनलॉक के पहले दिन खुलीं बाजार की समूची दुकानें, भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड

गुना, 16 जून (हि.स.) । अनलॉक प्रक्रिया के तहत बुधवार से 90 फीसदी से अधिक बाजार एक साथ खुल गया है। शहर के सदर बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में रौनक दिखाई दी। देर रात्रि जारी आदेश के बाद बुधवार को गुना के प्रमुख बाजार पूरी तरह से खुले। वहीं ग्राहकों ने भी दुकानों पर दस्तक दी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 नियम टूटते दिखे। बड़ी संख्या में भीड़ बाजारों में खरीदारी करने आईं। भीड़ को संभाल पाना प्रशासन के साथ दुकानदारों के वश से भी बाहर दिखा। समूचा बाजार खुलने की अनुमति मिलने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। अनलॉक प्रक्रिया के तहत बुधवार से जिलेभर के बाजार एक साथ खुले तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख बाजार नीचला बाजार से लक्ष्मीगंज में तो दोपहर बाद जाम के हालात हो गए। आसपास खरीदारी को महिलाओं का खासा मजमा रहा। इसी में वाहनों की आवाजाही, खासकर के हनुमान चौराहे पर घंटों तक जाम लगा रहा। पुरानी सब्जी मंडी, नईसडक़, सर्राफा बाजार आदि क्षेत्र में भी काफी भीड़ देखी गई। बुधवार को ठेले और खोमचे वाले भी बाजार में खूब नजर आए। उल्लेखनीय है कि लंबे लॉकडाउन के बाद शहर में दुकानों का तीन-तीन दिनों के लिए वर्गीकरण किया गया था। उक्त आदेश के तहत बाजार खुलने के कारण दुकानदार सप्ताह में तीन दिन ही दुकानों को खोल पाते थे। जिसको लेकर दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। मंगलवार शाम को प्रशासन द्वारा बाजार खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी थी। प्रशासन की अनुमति के बाद अब रविवार को साप्ताहिक बंदी के बाद छह दिन सभी बाजार एक साथ खुलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in