ensure-distribution-in-pm-svanidhi-yojana-collector
ensure-distribution-in-pm-svanidhi-yojana-collector

पीएम स्वनिधि योजना में वितरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर

गुना, ६ जून (हि.स.) । कलेक्टर फैंक नोबल ए ने प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर भारत स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 4387 प्रकरण विभिन्न बैंकों में लंबित पाये जाने पर कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि प्रकरणों में लापरवाही ठीक नहीं है। कमजोर वर्ग के इन प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि हमें उन व्यक्तियों के बारे में सोचना है जिनका दिनभर कडी़ मशक्कत के बाद शाम को मिली मजदूरी अथवा धंधे में मिले पैसे से चूल्हा जलता है। ऐसे व्यक्तियों के प्रति हमें सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनके प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य बैंक वाइज दिये रहते हैं। इन्हें पूरा करने में विलंब न करें। हमसे किसी बात की सहयोग की आवश्यकता हो तो हम आपको सहयोग देने के लिए तैयार हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वनिधि योजना के 4&87 प्रकरण लंबित हैं उन्हें स्वीकृत कर राशि वितरित करें, जिससे गरीब आदमी का भला हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर पालिका परिषद गुना द्वारा 5267 प्रकरण प्रेषित किए गए थे, जिसमें से 3106 प्रकरण स्वीकृत हुए और 251 प्रकरण वितरित किये गये, जबकि 2752 प्रकरण लंबित हैं। नगर पालिका राघौगढ-विजयपुर में 1252 प्रकरण भेजे गये, 696 स्वीकृत हुए, 574 वितरित हुए, 678 प्रकरण शेष हैं। नगर परिषद आरोन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 766 प्रकरण प्रेषित कर 366 स्वीकृत कराये गये, बैंकर्स द्वारा 333 प्रकरण स्वीकृत किये गये 444 प्रकरण शेष हैं। नगर परिषद कुंभराज में 541 प्रकरण भेजे गये, 33 1 स्वीकृत हुए, 279 वितरित किये गये जबकि 262 प्रकरण शेष हैं। नगर परिषद चांचौडा़-बीनागंज में 638 प्रकरण भेजे गये, 442 स्वीकृत हुए, 376 वितरित किये गये, 262 प्रकरण शेष हैं। इस प्रकार पूरे जिले में 8460 प्रकरण भेजे गये, 4941 स्वीकृत हुए, 473 वितरित किये गये। जिले में अभी भी 4387 प्रकरण लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र निराकृत कर कलेक्टर ने गरीबों को संबल प्रदान करने की बात कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में उपस्थित बैंकर्स से कही। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in