energy-minister-reached-the-villages-to-see-the-electricity-system-expressed-displeasure-over-the-disturbances
energy-minister-reached-the-villages-to-see-the-electricity-system-expressed-displeasure-over-the-disturbances

विद्युत व्यवस्था देखने गांवों में पहुंचे ऊर्जा मंत्री, अव्यवस्थाओं पर की नाराजगी व्यक्त

मुरैना, 20 जून (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति का अवलोकन करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री रविवार को अचानक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गये। उन्होंने घरेलू एवं दुकानदारों से बिजली व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार को चरितार्थ करते हुये ऊर्जा मंत्री ने भूख लगने पर दलित के घर से भोजन मांगकर वहीं चबूतरे पर ग्रहण किया। उन्होंने बिजली अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बिना मीटर के दिये जा रहे बिलों की जांच कर उपभोक्ता के यहां तुरंत मीटर लगाया जावे। आम जनता के बीच नित रोज नया करने वाले मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने देर शाम मुरैना पहुंचकर ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया। वह गांव के दुकानदारों तथा ग्रामीणों से रूबरू हुये। विद्युत प्रदाय व्यवस्था व समस्याओं की जानकारी ली। गांव घुसगवां में बिना मीटर बिल प्रदाय किये जाने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के समक्ष अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शीघ्र मीटर लगाकर रीडिंग के अनुसार बिल जारी करें। अन्य अव्यवस्थाओं को भी सुधारने के निर्देश दिये। श्री तोमर भ्रमण करते हुये घुसगवां गांव के ही दलित वासुदेव नागर परिवार के यहां पहुंचे। उन्होंने भोजन मांगा और घर के चबूतरे पर ही भोजन ग्रहण किया। विदित हो कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुरैना जिले के तंवरघार क्षेत्र के थरा नावली गांव निवासी हैं। तंवरघार क्षेत्र में अनेक रिश्तेदार व परिजन निवास करते हैं। देर शाम तक श्री तोमर ने घुसगवां सहित कई मजरा टोला का भ्रमण कर ग्रामीणों से विद्युत व्यवस्था व समस्याओं की जानकारी ली। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in