electric-appliance-store-caught-fire-due-to-short-circuit
electric-appliance-store-caught-fire-due-to-short-circuit

शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान में लगी आग

गुना, 16 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को नई सडक़ इलाके में एक इलेक्ट्रिक उपकरण सर्विस की दुकान में आग लग गई। जिससे वहां रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। खास बात यह है कि जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक दुकान मालिक ने पड़ौसियों की मदद से आग बुझा ली थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह घटना सुबह 11 बजे के बाद घटित हुई। शहर की नई सडक़ इलाके में तीन मंजिला भवन में फस्र्ट फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्विस की दुकान है। जिसके संचालक 11 बजे खाना खाने घर चले गए। इसी बीच सडक़ से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर दुकान के मीटर पर पड़ी, जहां से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते यह आग इतनी भडक़ गई कि दुकान के अंदर तक फैल गई। दुकान मालिक को सूचना दी गई और उसने आकर पड़ौसियों की मदद से सबसे पहले मेन स्विच से पूरी लाइट बंद कर दी। दुकान खोलकर देखा तो आग भडक़ रही थी। जिसे किसी तरह बुझा लिया गया लेकिन तब तक सब कुछ जल गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in