economic-activities-resumed-after-lockdown-in-indore
economic-activities-resumed-after-lockdown-in-indore

इंदौर में लॉकडाउन के पश्चात पुनः शुरू हुई आर्थिक गतिविधियां

कलेक्टर ने नागरिकों से की सावधानी, सतर्कता रखते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील इन्दौर, 12 जून (हि.स.)। इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार को देखते हुये लॉकडाउन के पश्चात शनिवार से आर्थिक गतिविधियों को पुन: शुरू किया गया है। जिले में स्थिति नियंत्रण में है। जिला सामान्य स्थिति की ओर अग्रसर हो रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी और सर्तकता रखते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। मॉस्क सही ढंग से लगायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सेनेटाईजर का उपयोग करें और टीकाकरण जरूर करवायें। कलेक्टर सिंह ने कहा है कि अभी कोरोना वायरस मौजूद है, यह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे वक्त में अपने साथ ही परिवार तथा समाजजन की सुरक्षा के लिये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाये। भीड़ भरे क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 50 प्रतिशत लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं। यह देखा गया है कि जिन्होंने पूर्व में टीका लगवाया है, वह सुरक्षित रहें हैं। टीका लगवाने के पश्चात अगर कुछ लोगों को कोरोना हुआ भी तो वह गंभीर नहीं हुये। सामान्य लक्षण के बाद वह ठीक हो गये। टीका लगवाना बेहद जरुरी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। यह शहर जागरुक नागरिकों का शहर है। यहाँ जिस तरह स्वच्छता में नम्बर वन बनाने के लिये नागरिकों का सहयोग मिला, उसी तरह का उत्साहपूर्ण सहयोग टीकाकरण अभियान को भी मिल रहा है। यह अभियान जन आन्दोलन बन रहा है। हमारा प्रयास है कि शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण हो जाये। इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in