Drying of corona vaccination at 04 health centers in the district
Drying of corona vaccination at 04 health centers in the district

जिले के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्रायरन

सिवनी, 08 जनवरी(हि.स.)। जिले में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले वैक्सीन का प्रत्यक्ष रूप से जनरल नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर सिवनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपारा एवं सामुदायिक केन्द्र धनौरा पर ड्राय रन कार्यक्रम शुक्रवार को मानक अनुसार संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.सी.मेश्राम ने बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में शुक्रवार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ है। ड्रायरन अंतर्गत सभी जगह गाइडलाइन अनुसार तीन कमरे क्रमशः प्रतीक्षा कक्ष, वैक्सीनशन कक्ष तथा आबजर्वेशन कक्ष निर्धारित किए गए तथा चयनित 25 हितग्राहियों के साथ मॉकड्रिल प्रक्रिया सम्पन्न की गई। बताया गया कि सेशन साईट पर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ड्रायरन की प्रक्रिया- प्रवेश द्वार पर एनसीसी कैडेट द्वारा सभी हितग्राहियों का टेमप्रेचर लिया जाकर मास्क चैक कर हैंड सेनेटाईस कराया गया। उनके आईडी व मैसेज चैक कर उन्हे वेटिंग रूम में भेजा गया। वेटिंग रूम में भी अन्य एनसीसी ऑफिसर सिवनी की भी डयूटी पुनः आईडी व दी गई लिस्ट से मिलान करने के पश्चात सभी हितग्राहीयों को डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए प्रतीक्षा हॉल में बैठाया गया बारी-बारी से वैक्सीनेशन कक्ष में भेजने की व्यवस्था की गई। बताया गया कि वैक्सीनेशन कक्ष में वेक्सीनेशन ऑफिसर 2 की भूमिका में उपस्थित अधिकारी द्वारा कोविन पोर्टल में दर्ज हितग्राहियों का सत्रानुसार सत्यापन किया गया। उनकी आईडी व मोबाईल पर मैसेज चेक किया जाकर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीनेटर के पास भेजा गया। वैक्सीनेशन कक्ष में मौजूद वैक्सीनेटर ऑफिसर द्वारा सूची में हितग्राही का नाम सर्च कर टीकाकृत कर पोर्टल में एन्ट्री की गई। टीकाकरण के पश्चात सभी हितग्राहियों को कोई प्रतिकूल प्रभाव होने पर उसकी सुरक्षा की जा सके इस उददेश्य से 30 मिनिट बैठने के लिए आबर्जवेशन कक्ष में भेजा गया जहॉ डयूटी में तैनात ऑफिसर द्वारा सभी टीकाकृत हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यवस्थित बैठने को कहा गया। ऑब्जर्वेशन कक्ष के अंदर तथा बाहर एक और ऑफिसर क्रमाक 5 द्वारा कक्ष के अंदर हितग्राहियों की मदद व बाहर हितग्राहियो में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने भीड़ एकत्र न होने उनकी समस्याओं का निदान करने की व्यवस्था की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in