drug-free-ocean-will-be-formed-with-the-help-of-society-dr-george
drug-free-ocean-will-be-formed-with-the-help-of-society-dr-george

समाज के सहयोग से बनेगा नशामुक्त सागर : डॉ. जार्ज

सागर, 08 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली से आए पीएमयू के सदस्य डॉक्टर सीजीओ जार्ज ने कहा है कि समाज के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सागर को नशामुक्त बनाने का सपना साकार होगा। इस अभियान से समाज के हर जागरूक युवा को जुडऩा चाहिए। नशा एक सामाजिक बुराई है, नशे से लाखों युवा बर्वाद हो रहे है, इस बर्बादी को रोकने समाज के जागरुक लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने यह बातें सोमवार को ओडीआईसीटीआई परियोजना सागर द्वारा आयोजित मास्टर वालिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। यह प्रशिक्षण सागर जिला पंचायत सभागार में सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा कलेक्टर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया। सागर ओडीआईसी के डायरेक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने मास्टर, वालिंटियर को सम्बोधित करते हुए बताया कि सागर में अनेक बच्चे, युवा और बड़ी संख्या में अनियंत्रित रूप से शराब, गांजा, भांग, तंबाकू, सुलोचन, सूंघने वाले नशे सहित दर्दनाशक दवाओं, कफ सीरप, सेडेटिव और स्टिमुलेंट्स का अनियंत्रित प्रयोग कर नशे आदि हो रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इससे न केवल उनका जीवन बर्वाद हो रहा है, बल्कि परिवार और समाज पर इनका विपरीत प्रभाब पड़ रहा है। कार्यशाला को ओडीआईसी की परियोजना कोऑर्डिनेटर सूफिया खान ने कहा कि नशे के प्रयोग में सागर हॉट स्पॉट के रूप में उभरा है। जिसे रोकने विभिन्न स्तर से व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण में नशामुक्ति अभियान से जुड़े 60 स्वयंसेवक सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, विभिन्न महाविद्धालयो के प्राध्यापक, नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल साथी, सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नशामुक्ति की प्रेरणा देने वाले पोस्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in