donation-of-mineral-water-bottles-for-patients
donation-of-mineral-water-bottles-for-patients

मरीजों के लिए मिनरल वाटर की बोतलें की दान

मन्दसौर, 14 मई (हि.स.)। पशुपतिनाथ महाघंटा अभियान मंडली द्वारा 1212 पानी की बोतल जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता को कोरोना आपदा में सहायता के लिए प्रदान की गई हैं। महाघंटा अभियान मंडली ने प्रशासन और कोविड पीड़ितों को सहयोग के लिए भविष्य में भी और अधिक सहायता का संकल्प लिया है। सीईओ ऋषभ गुप्ता ने कोविड मरीजों की सेवा के लिए पानी की बोटल प्रदान करने पर सदस्यों का धन्यवाद देते हुए बताया कि दवाई किट की बहुत आवश्यता है। सामाजिक संगठनों और प्रशासन द्वारा इसके लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी की बढ़ चढ़ कर सहभागिता की आवश्यकता है। रोटरी क्लब ने 3 व्हीलचेयर कोविड मरीजो की सुविधा के लिए प्रदान की कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए रोटरी क्लब का अभियान निरंतर जारी है। इसी श्रृंखला में रोटरी क्लब ने दानदाताओं के सहयोग से जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ कोविड मरीजो के लिए 3 व्हीलचेयर प्रदान की गई हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर लोढ़ा व सचिव सौरभ तोमर ने बताया कि कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 3 व्हीलचेयर आर्थिक सहयोगी अभिषेक गुप्ता, अनीष पोरवाल, राकेश अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय मंदसौर के कोरोना वार्ड में मरीजों के उपयोग करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर को प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in