doctor-in-danger-amidst-oxygen-clashes-police-stationed-in-hospital
doctor-in-danger-amidst-oxygen-clashes-police-stationed-in-hospital

ऑक्सीजन की मारामारी के बीच खतरे में डॉक्टर, अस्पताल में तैनात हुई पुलिस

24/04/2021 गुना 24 अप्रैल (हि.स.) । जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग को लेकर मरीजों के अंटेडर डॉक्टर के साथ अभ्रदता कर रहे हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि वह गाली गलौज करने को लेकर पीछे नहीं रहते हैं। मेडिकल अधिकारियों ने बीते रोज सिविल सर्जन को आवेदन देकर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान पुलिस तैनात करने की मांग की थी। जिसके बाद ड्यूटी डॉक्टर की सुरक्षा के लिए अस्पताल मे एक चार का गार्ड तैनात कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी एक मोबाइल टीम और चार्ली के जवान भी गश्त करते नजर आ रहे हैं। उधर, एसडीएम भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर मॉनीटरिंग करती नजर आई। जिला अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर दो डॉक्टरों के साथ मेडिकल वार्ड में मरीजों के अंटेडरों ने अभ्रदता कर दी। अंटेडर मरीजों के लिए पलंग की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे, लेकिन मेडिकल वार्ड में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जबकि पलंग केवल 100 हैं। मेडिकल अधिकारियों ने कहा कि कोविड मरीजों की संख्या अधिक है, जिसकी वजह से अस्पताल में सर्जिकल,महिला वार्ड, इमरजेंसी मेडिकल वार्ड, ट्रॉमा सेंटर को कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है, ऐसे में वह पलंग की व्यवस्था कहां से करेंगे। शुक्रवार की दोपहर इसी बात को लेकर डॉक्टरों के साथ अभ्रदता कर दी गई। गुस्साए मेडिकल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.एस.ओ.भोला के पास पहुंचे, उन्होंने आवेदन देकर कहा कि जब तक उनकी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक वह ड्यूटी नहीं करेंगे। मेडिकल अधिकारियों ने कहा:परिवार के पास नहीं जाएंगे,होटल में करें कमरा बुक: जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि वह मरीजों का इलाज करते समय संक्रमित हो सकते हैं, जिसकी वजह से उनके परिवार को भी खतरा है। ऐसे में उनके रहने के लिए अलग व्यवस्था की जाए, जिसकी चलते परिवार के लोगों को कोरोना से खतरा नहीं होगा। हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही चिकित्सकों के रहने को लेकर व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल अधिकारी डॉ वीरेंद्र धाकड़ का कहना है कि वह मरीजों का अच्छा इलाज कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अंटेडरों में रोष है। मरीजों की संख्या अधिक है, पलंग कम हैं, ऐसे में मरीजों को जमीन पर ही भर्ती किया जा रहा है। उधर, रेमिडसिवर और ऑक्सीजन की मांग को लेकर अंटेडर आए दिन अभ्रदता कर रहे हैं। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात की जाए। इसको लेकर मेडिकल अधिकारियों ने आवेदन भी सिविल सर्जन को दिया है। इनका कहना है जिला अस्पताल में पुलिस का एक चार का गार्ड तैनात कर दिया गया है। रात में चार्ली और मोबाइल टीम भी गश्त कर रही है। चिकित्सकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। - अंकिता जैन, एसडीेम गुना हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in