dig-emphasizes-on-redressal-of-women-and-pending-crimes-saw-arrangements-in-city-kotwali
dig-emphasizes-on-redressal-of-women-and-pending-crimes-saw-arrangements-in-city-kotwali

महिला और लंबित अपराधों के निराकरण पर डीआईजी ने दिया जोर, सिटी कोतवाली में देखीं व्यवस्थाएं

गुना, 1५ जून (हि.स.) । डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने सिटी कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी हिंगड़कर ने थाने में लंबित प्रकरणों का जल्दी निराकरण करने के साथ ही अपने क्षेत्र में जनता से संवाद बनाए रखने की बात भी कही। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित क्राईम मिटिंग में डीआईजी हिंगड़कर ने जिले के समस्त थानों की पेंडेंसी निबटाने की हिदायत दी। उन्होंने कहाकि मामलों के निराकरण में देरी से लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास में कमी आती है। इसे देखते हुए थाने में लंबित पड़े मामलों को जल्दी निराकृत करने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने महिला एवं संगीन अपराधों पर सख्ती कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए डीआईजी हिंगड़कर ने बताया कि यह मेरा प्रथम रूटीन दौरा था। एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में महिला अपराध, पुराने अपराधों का निराकरण आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध खनन के सवाल पर कहा कि मैं चंबल से आ रहा हूं वह बड़ा एरिया है। जहां मैं अच्छा काम करके आ रहा हूं। यहां पर भी समय-समय पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी। वैसे इसके लिए एक टीम बनी है। जिसमें खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग है। इनके द्वारा संयुक्त कार्रवाईयां होती है। जिलाबदर आरोपियों के सवाल पर डीआईजी हिंगड़कर ने कहा कि गुना में एसपी मिश्रा ने बहुत बढिय़ा काम किया है। उनके द्वारा माईक सिस्टम आरंभ किया है, वह सराहनीय है। इसे हम अन्य जिलों में भी लागू करेंगे। माईक सिस्टम के माध्यम से कंट्रोल में बैठा पुलिसकर्मी पूरे शहर की गतिविधि देख रहा है यदि कहीं कुछ होता है तो तत्काल माइक से उद्घोषणा की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in