Didori: A fire broke out after the tractor overturned, two youths burnt alive, one injured
Didori: A fire broke out after the tractor overturned, two youths burnt alive, one injured

डिडौंरी: ट्रैक्टर पलटने के बाद लगी आग, दो युवक जिंदा जले, एक घायल

डिंडौरी, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र की बिछिया पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुटरई भेड़ी नाला के पास गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और आग लग गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो युवक जिंदा जल गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बिछिया चौकी पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम कुटरई के तीन युवक ट्रैक्टर में सवार होकर गन्ना कटाई का पैसा देने के लिए ग्राम जामेधा गए थे। वहां से अपने गांव कुटरई लौटते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भेड़ानाले के पास पलट गया। हादसा गुरुवार दोपहर में हुआ। ट्रैक्टर पलटते ही उसमें आग लग गई और उसमें सवार तीनों युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। आग इतनी तेज थी कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को मेहंदवानी के सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहीं, पंचनामा की कार्रवाई कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बिछिया पुलिस चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक 30 वर्षीय प्रभात पुत्र कमल सिंह वरकड़े निवासी ग्राम कुटरई और 17 वर्षीय नन्हू पुत्र सक्कू मरकाम निवासी कुटरई के रूप में हुई है। वहीं, 21 वर्षीय सुखदीन पुत्र गोहरा निवासी कुटरई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in