झगड़ा प्रथा के बाप-बेटे ने मांगे चार लाख रुपये, पैसे न देने पर फसल को पहुंचाया नुकसान

रुपये नहीं देने पर गालियां देते हुए फसल काटकर नुकसान कर दिया साथ ही रास्ते में पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजगढ़ एजेंसी। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तलवड़ा में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से सगाई नहीं करने की बात पर छुवाड़िया गांव के बाप-बेटा ने झगड़ा के चार लाख रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर गालियां देते हुए फसल काटकर नुकसान कर दिया साथ ही रास्ते में पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 354, 457, 506 के तहत मामला दर्ज किया

थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम तलवड़ा निवासी 20 वर्षीय मनोहर बाई तंवर ने बताया कि सगाई नहीं करने की बात पर छुवाड़िया गांव के राजाराम पुत्र बापूलाल तंवर और उसका बेटा रवि तंवर झगड़ा प्रथा के तहत चार लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपये नहीं देने पर उन्होंने घर में घुसकर गालियां दी, विरोध करने पर फसल काटकर नुकसान कर दिया। साथ ही रास्ते में पीछा करते हुए छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 354, 457, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Stories

No stories found.