demand-to-withdraw-cases-against-congress-leaders
demand-to-withdraw-cases-against-congress-leaders

कांग्रेस नेताओ पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग

मन्दसौर 31 मई (हि.स.)। भाजपा के दबाव में कांग्रेस नेताओ पर किया गया नारायणगढ़ थाने पर दर्ज प्रकरण तत्काल वापस होना चाहिए इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओ का एक प्रतिनिधिमंडल मन्दसौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा से कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया की अगुवाई में मिला व बताया कि भाजपा के दबाव में किया गया दर्ज मुकदमा तत्काल वापस होना चाहिए। सिसौदिया ने बताया कि 25 मई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ एवं नगर कांग्रेस कमेटी नारायणगढ़ द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में हुई मोतो के आंकड़ों को छुपाने व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा कोरोना की सच्चाई बताने पर पुलिस में दर्ज प्रकरण का विरोधकर नारायणगढ़ गांधी चैक पर अनुविभागीय अधिकारी से चर्चाकर धरना व मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चैहान पर गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज करने का आवेदन देने की बात कही थी। उसके बाद भी भाजपा के दबाव में मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित 19 कांग्रेस जनों पर आईपीसी की धारा 147, 188, 269 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in