demand-to-declare-teacher-cadre-as-corona-warrior
demand-to-declare-teacher-cadre-as-corona-warrior

शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

-प्रांतीय शिक्षक संघ दतिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र दतिया, 30 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग को लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ दतिया ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ई-मेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बलराम शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष आलोक गोस्वामी, महासचिव नीरज श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, महेन्द्र मुडिआ ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी पूरे देश में फैली हुई है जिसमें प्रदेश/जिले के सभी विभाग के कर्मचारियों को डयूटी किसी न किसी रूप में लगाई जा रही है। इनमें शिक्षको संवर्ग की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। शिक्षकों की डयूटी कटेन्टमेन्ट जाॅन/क्वांरटाईन सेन्टर/कोविड़ केयर सेंटर एवं अन्य कोविड से संबंधित सर्वे इत्यादी में लगाई जा रही है। इस बावत उज्जैन एवं राजगढ जिलो में शिक्षकों को फ्रन्ट लाइन वर्कर की तरह कोरोना योद्धा के आदेश जारी किये जा चुके हैं जिसके आदेश संलग्न हैं। आपसे अनुरोध है कि शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा घोषित करने का कष्ट करें। साथ सभी शिक्षक संवर्ग का प्राथमिकता के आधार पर वेक्सीनेशन कराने हेतु आदेश जारी करें। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी

Related Stories

No stories found.