death-of-a-bike-rider-hitting-a-roadside-stone
death-of-a-bike-rider-hitting-a-roadside-stone

सड़क किनारे पत्थर से टकराकर बाईक सवार की मुत्यु

सड़क किनारे पत्थर से टकराकर बाईक सवार की मुत्यु अनूपपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। चचाई-अनूपपुर मार्ग के मेडियारास पेट्रोल पम्प के पास सोमवार शाम को पत्थर से टकराकर गिरे बाइक सवार की मौत हो गई। मृत युवक का नाम आशीष अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 8 जैतहरी बताया जा रहा है। युवक एमपीईबी चचाई में कार्यरत था और दुर्घटना के समय अपने घर आ रहा था। जानकारी अनुसार सोमवार की शाम चचाई से जैतहरी आने के दौरान मेडियारास में सड़क निर्माण के लिए किनारे खोदे गए स्थल पर किसी पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक आशीष बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। घायलावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in