Dead crow found in district hospital premises, H-8 virus found in three birds
Dead crow found in district hospital premises, H-8 virus found in three birds

जिला चिकित्सालय परिसर में मिला मृत कौआ, तीन पक्षियों में मिला एच-8 वायरस

राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। जिले में मृत मिले तीन कौआ में एच-8 वायरस की पुष्टि होने के बाद बर्डफ्लू फैलने का अंदेशा लगाया गया है, वहीं रविवार सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में एक और मृत कौआ मिलने से लोग दहशत में आए है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए साबधानी बरतने की हिदायत दी है, वहीं सुरक्षात्मक तरीके भी अपनाना शुरु कर दिए है। जिले में मिले 11 मृत पक्षियों के सेम्पल भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें तीन कौआ में एच-8 वायरस पाया गया है। जिलें में बर्डफ्लू पांव पसारे इससे पहले ही जिला प्रशासन द्वारा साबधानी बरतने की हिदायत दी गई है। जिला चिकित्सालय परिसर में मृत मिले कौआ का भी सेंपल भोपाल भेजने की तैयारी की गई है। पशु चिकित्सालय विभाग ने जिले के स्थानीय निकायों को पोल्ट्री फार्मस के आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइज करने और स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए है। प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि क्षेत्र में यदि मृत पक्षी दिखाई देता है, तो इसकी तत्काल सूचना दें साथ ही उस स्थान से दूरी बनाकर रखें। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.