damoh-fierce-fire-in-buses-standing-at-bus-stand-seven-buses-burnt-down
damoh-fierce-fire-in-buses-standing-at-bus-stand-seven-buses-burnt-down

दमोह: बस स्टैंड में खड़ी बसों में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई सात बसें

दमोह, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के बस स्टैंड में बुधवार देर रात आग भड़क गई। इसकी चपेट में आने से वहां खड़ी 7 बसें जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक बसें जलकर खाक हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के बीचों बीच संचालित होने वाले शासकीय बस स्टैंड पर बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक बस में आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही खड़ी छह अन्य बसों को भी एक-एक कर अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। बस मालिकों और पुलिस व फायर दल को सूचना दी गयी। नगर पालिका की दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कोतवाली पुलिस और सीएसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर दल ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पाया। आग बुझने तक सातों बसें जलकर खाक हो गई। जिन बसों में आग लगी उनमें तीन बसें नूरी कंपनी की हैं, दो बस अरिहंत कंपनी की हैं, एक बस जैन ट्रेवल्स की हैं और एक बस की जानकारी नहीं मिल पाई है। गनीमत यह रही कि बसों में लगी आग बस स्टैंड पर संचालित दुकानों में नहीं लगी, वरना आधा शहर आग की लपटों में घिर जाता और शायद बहुत बड़ी हानि हो जाती। फिलहाल पुलिस आगजनी का कारण पता लगाने की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in