दमोह उपचुनावः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

damoh-by-election-instructions-to-ensure-necessary-arrangements-as-per-the-directives-of-the-election-commission
damoh-by-election-instructions-to-ensure-necessary-arrangements-as-per-the-directives-of-the-election-commission

दमोह, 03 अप्रैल (हि.स.)। दमोह विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 अंतर्गत मतदान निर्वाध रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने शनिवार को आवश्यक तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकार मौजूद थे। कलेक्टर तरूण राठी ने निर्देशित किया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं एवं मतदान दलों की सुविधा के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। यह कार्यवाही 7 अप्रैल तक पूर्ण कर ली जाए। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मात्रा में फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि पोलिंग बूथ, मतदान दल, पोलिंग एजेंट बैठ सकें। उन्होंने कहा बीएलओ, सुरक्षा बल एवं कोविड-19 दल के बैठने के लिये पंडाल आदि की व्यवस्था भी की जाये। पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये उन्होंने कहा सभी मतदान केन्द्रों पर सहज एवं दृष्टिगोचर स्थान पर मतदान केन्द्र का नाम, क्रमांक एवं अन्य जानकारियों के साथ सम्मिलित क्षेत्र तथा मतदान का समय अनिवार्य रूप से लिखा जाना चाहिये। स्थानीय निकाय के माध्यम से मतदान दल एवं मतदाताओं के लिये समुचित मात्रा में सतत् रूप से पेयजल की व्यवस्था की जाये इसके लिये मटकों, टंकियों आदि का पर्याप्त इंतजाम किया जाये। जिन मतदान केन्द्रों पर हैण्डपंप स्थापित है, परंतु चालू नहीं है, ऐसी स्थिति में उन्हें तत्काल दुरूस्त कराकर चालू कराये जाये। प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो कलेक्टर राठी ने कहा कि मतदाताओं के लाईन में लगने की दशा में धूप से बचाव हेतु अस्थाई शेड्स की व्यवस्था प्रत्येक मतदान केन्द्र पर की जाये। मतदान केन्द्रों पर स्थित शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि मतदान दल एवं मतदाता आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकें। चूंकि मतदान सायं एवं उसके पश्चात भी चलना संभावित है, ऐसी दशा में मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो, आवश्यकतानुसार एमपीईबी से संपर्क कर अस्थाई विद्युत कनेक्शन लगवाये जायें। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। मतदान की समयावधि का व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी से कराया जाये। “पहले आओ, पहले वोट डालो” आधार पर हेल्पडेक्स से टोकन वितरित किये जायेंगे, जिससे वोटरों को लाईन में ना लगना पड़े। “ मतदाता सहायता बूथ” उन्होंने कहा समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ तैनात किये जायेंगे, इसके लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है, जो मतदाताओं की सहायता करेंगे। इसके हेल्प डेस्क “ मतदाता सहायता बूथ” मतदान केन्द्र के ठीक बाहर बनेंगे जहां पर वे मतदाताओं को मदद कर सकेंगे। संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि बीएलओ के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैनात किये जायेंगे और ये मतदाताओं की सहायता के लिये है, लिहाजा इनके बैठने की व्यवस्था मतदान केन्द्र के ठीक बाहर की जाये। मतदान केन्द्र का सेनिटाईजेशन अनिवार्य कलेक्टर राठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी को निर्देशित किया कि मतदान के एक दिन पहले मतदान केन्द्र का अनिवार्य सेनिटाईजेशन किया जाये। कोविड-19 संदेहास्पद ( जिसका तापमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मान मानकों से अधिक हो) का बैठने स्थान पृथक से नियत किया जाये। जगह होने पर लाईन में 15-20 व्यक्तियों के लिये दो गज की दूरी के साथ गोले बनाये जायें एवं तीन लाईन क्रमश: पुरूष, महिला एवं दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक वोटर हेतु बनाई जाये। मतदान केन्द्र द्वारा के प्रवेश एवं निकासी पर सेनेटाईजर, साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, शिथिलांग मतदाताओं के लिये आवश्यकतानुसार व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट को मेडीकल किट प्रदाय किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर पहुंचने एवं मतदान दिवस को निर्धारित दर पर नियमानुसार स्व सहायता समूह के माध्यम से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in