damoh-assembly-by-election-22-candidates-in-the-fray
damoh-assembly-by-election-22-candidates-in-the-fray

दमोह विधानसभा उपचुनावः 22 उम्मीदवार मैदान में

दमोह, 03 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में दमोह विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार का नाम वापसी के साथ संपन्न हो गई। अधिसूचना जारी होने के बाद गत 30 मार्च तक 37 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। इनमें से चार उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जांच के दौरान निरस्त हुये, जबकि 11 उम्मीदवार ने शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये। अब कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गये है। रिटर्निंग आफिसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची में अजय कुमार टंडन-इंडियन नेशनल कांग्रेस, राहुल सिंह लोधी-भारतीय जनता पार्टी, उमा सिंह लोधी-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, कमलेश असाटी-बुंदेलखण्ड क्रांति दल, राज पाठक ऊर्फ राजा भैया-शिवसेना, रिचा पुरूषोत्तम चौबे (हरिओम)-सपाक्स पार्टी तथा अकरम ऊर्फ सोनू खान, इंजी. अजय भैया, अजय भैया ठाकुर, अजय, अमजद खान, आशीष ऊर्फ सन्यासी, नवाब खान, मगन आदिवासी, मुन्नालाल, राहुल भैया जी, राहुल भैया, राहुल एस, वैभव सिंह, केएन शुक्ला एडवोकेट, शंकर जाटव (शंकर कबाड़ी) एवं मो. सफीक खान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शामिल है। जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र लिये वापस उन्होंने बताया दमोह के ग्राम व पोस्ट ऑफिस ऊमरी निवासी मुन्नालाल पटैल, ग्राम अथाई पो. मारूताल निवासी चन्दूसिंह मरावी, गाड़ी खाना दमोह नया बाजार नं. 3 बाल्मीकि वार्ड निवासी अकरम भाई, ग्राम हिरदेपुर दमोह निवासी भूपेन्द्र कुमार, ग्राम अभाना निवासी अजय रैकवार, ग्राम पिपरिया तुरकाई पो. सरखड़ी निवासी प्रमोद पटैल, नया बाजार नं.04 डॉ पाठक के पास दमोह निवासी शेख मकसूद “बाबा भाई”, ग्राम अभाना निवासी अजय लोधी, ग्राम खिरिया पो.ऊमरी निवासी बीएल चौधरी, फुटेरा वार्ड नं.01 पीली अटारी दमोह निवासी अभिषेक भैया एवं इटोरिया भवन के पास असाटी वार्ड नं.-02 दमोह निवासी पंकज जैन ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in