cycle-rallies-in-bhopal-for-cleanliness-and-environmental-protection-awareness
cycle-rallies-in-bhopal-for-cleanliness-and-environmental-protection-awareness

भोपाल में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए निकली साइकिल रैलियां

कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों ने साइकिल चलाकर लोगों को दिए संदेश, दिलाई स्वच्छता की शपथ भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के तहत नागरिकों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा रविवार को साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया। शहर के चार स्थानों से प्रारंभ हुई रैलियां टीटी नगर स्टेडियम पर सम्पन्न हुई, जहां साइकिल रैलियों के प्रतिभागियों को संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने खेल एवं युवक कल्याण संचालक पवन जैन, निगम आयुक्त केवीएस चौधरी एवं स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्मार्ट सिटी कार्यालय पर रविवार को सुबह कमिश्नर कवीन्द्र कियावत एवं खेल संचालक पवन जैन ने साइकिल रैली को रवाना किया और स्वयं भी पूरे समय साइकिल चलाकर समापन स्थल पर पहुंचे। इसी प्रकार निगम आयुक्त केवीएस चौधरी तथा स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह भी होशगाबाद रोड स्थित सी-21 मॉल से रैली को रवाना करने के साथ ही रैली में साइक्लिंग करते हुए स्टेडियम पहुंचे। लालघाटी से प्रारंभ हुई रैली को अपर आयुक्त शाश्वत मीणा ने रवाना किया, जबकि कोलार सर्वधर्म चौराहे पर उपायुक्त हर्षित तिवारी ने रैली को रवाना किया। यह रैलियां निर्धारित मार्गों से होती हुई टीटी नगर स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में हमें अपने शहर भोपाल को प्रथम स्थान पर लाना है और इस हेतु नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रंृखला में नागरिकों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न कराने एवं स्वच्छता में अपनी सहभागिता की भूमिका पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए साईकिल रैली आयोजित की गई। उन्होंने रैली के प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतिम चरण में हमें और अधिक लोगों को स्वच्छता के अभियान से जोडऩे का प्रयास करना है ताकि हम अपने शहर को स्वच्छता का सिरमौर बना सके। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च माह के दूसरे रविवार को शहर के सभी वर्गों के लोगों के लिए एक बड़ी साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा और नागरिकों में स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जाएगा। संभागायुक्त ने उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है यह भावना हर नागरिकों के मन में जागृत करना है तभी हम अपने शहर को नंबर 01 बना सकते है। उन्होंने स्वच्छता में सहभागिता हेतु नागरिकों का आव्हान करते हुए कहा कि हमें कोशिश करना है कि हम अपनी तरफ से सफाई में योगदान दें और गंदगी के हकदार/भागीदार न बने। उन्होंने पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु साईक्लिंग करने पर भी जोर देते हुए कहा कि हमें पेड़ों को भी बचाना है ताकि आने वाली पीढिय़ां हमारे ऊपर तंज न करे। शहर के 04 स्थानों से प्रारंभ हुई साइकिल रैलियों में सैकड़ों की संख्या में बच्चे, किशोर, युवाओं सहित सभी वर्गों के नागरिकों ने भाग लेकर स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहने के संदेश भी दिए और स्वास्थ्य के लिए नागरिकों को साईक्लिंग करने हेतु भी प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in