ct-in-super-specialty-hospital-coronary-angiography-done-through
ct-in-super-specialty-hospital-coronary-angiography-done-through

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सी.टी. के माध्यम से की गई कोरोनरी एंजियोग्राफी

रीवा, 24 फरवरी (हि.स.)। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ह्दय रोगियों के लिये जीवनदायक सिद्ध हुआ है। यहां चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ह्दय रोगियों की एजियोग्राफी की जाने लगी है। बुधवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग द्वारा सीटी के माध्यम से कोरोनरी एजियोग्राफी की गई। सीटी कोरोनरी एजियोग्राफी वह पद्धति है, जिसके द्वारा ह्दय रोगी पीडित मरीज के ह्दय में होने वाले ब्लॉकेज को बिना किसी शल्य क्रिया देखा जा सकता है। अस्पताल में आये सबधित मरीज को विगत 15 दिनों से छाती में दर्द की शिकायत थी, जिसका उपचार डॉ . वीडी त्रिपाठी विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग के मार्गदर्शन में चल रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज के दिल की जांच केवल दवाई डालकर बिना चीरा या ऑपरेशन की गई है, जिससे उसकी दिल की धमनियों का अवरोध पता चल सके। विंध्य क्षेत्र में ये जाच सर्वप्रथम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में संचालित अत्याधुनिक सीटी स्कैन (128 स्लाईस ) से ही संभव है तथा सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी प्रोसिजर द्वारा भविष्य में बिना किसी शल्य किया के मरीजों को परीक्षण कर उच्च स्तरीय उपचार दिया जाना अपेक्षित रहेगा। डॉ. सुदीप्त द्विवेदी रेडियोलॉजिस्ट द्वारा बताया गया है कि इस जाच में दिल के मरीजो का बेहतर ईलाज संभव है एवं अभी तक सीटी स्कैन मशीन द्वारा 100 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in