crowds-thronged-the-markets-as-soon-as-nine-long-days-of-lockout-were-reported
crowds-thronged-the-markets-as-soon-as-nine-long-days-of-lockout-were-reported

नौ दिन की लम्बी तालाबंदी की सूचना मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़

- मुख्य बाजारों में जगह-जगह जाम की स्थिति, पुलिस कही नजर नहीं आई रतलाम, 08 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर ने गुरुवार को जिले में शुक्रवार, 09 अप्रैल को शाम 6.00 बजे से 19 अप्रैल को सुबह 6.00 बजे तक लाकडाउन लगा दिया है। जिले में नौ दिन की लम्बी तालेबंदी की सूचना मिलते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। नमकीन, किराना व अन्य दुकानों पर इतनी भीड़ थी कि ग्राहकों को सामान खरीदने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। धानमंडी, सुभाष मार्ग एरिये में जबरदस्त भीड़़ के कारण बार-बार जाम लगा रहा। इसी प्रकार माणकचौक, नौलाईपुरा, दौलतगंज, चांदनीचौक, चौमुखीपुल में भी भारी भीड़ थी। लम्बे समय तक इस क्षेत्र में भी लोगों को निकलने में परेशानी हुई। भारी भीड़ के बाद भी तीन व चार पहिया वाहन यातायात में बांधा बने हुए थे। पैदल राहगिरों को इतनी परेशानी हो रही थी कि कही बड़े वाहन टक्कर न मार दे। माणकचौक क्षेत्र में थानेदार के साथ ही लम्बी चौड़ी पुलिसकर्मियों की भीड़़ है, लेेकिन थाने में पदस्थ स्टाफ कभी क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास नहीं करतेे। माणकचौक के चौराहे पर ही आटो रिक्क्षा खड़े रहते हैं और इसी इलाके में इतनी भीड़ रहती है कि लोगों का पैदल चलना भी दुर्भर हो जाता है। इस इलाके में किराना दुकान, सब्जी मंडी, फुल मंडी और अन्य जरूरतमंद सामग्री की कई दुकानें है जहां भीड़ लगी रहती है। चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ होने वाली है और हिंदू नववर्ष भी, जिसके कारण खरीददारों की भीड़ भी तालाबंदी केे कारण अधिक है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस इलाके में पुलिस का व्यापक इतंजाम करते हुए तीन व चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई जाए। ऐसी ही भीड़ शुक्रवार को भी रहने वाली है, क्योंकि उसके बाद नौ दिनों तक बाजार बंद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in