crowd-of-devotees-is-increasing-as-soon-as-the-pashupatinath-temple-opens
crowd-of-devotees-is-increasing-as-soon-as-the-pashupatinath-temple-opens

पशुपतिनाथ मंदिर खुलते ही भक्तों की उमड़ रही है भीड़

मंदसौर 18 जून (हि.स.)। 2 माह के कोरोना कर्फ्यू के बाद गुरुवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए। पहले ही दिन प्रबंधन व भक्त कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए। शासन ने मंदिर परिसर में एक समय में अधिकतम 6 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी मंदिर खुलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग परिसर में इधर से उधर भ्रमण कर फोटो सेशन करते दिखे। पुजारी भी गर्भगृह के बाहर लोगों को आरती देते रहे। हालांकि अच्छी बात यह है कि सभी ने मास्क जरूर लगा रखे थे। भोजनशाला भी अभी नहीं की गई प्रारम्भ भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन प्रारम्भ कर दिए गये, लेकिन मंदिर परिसर में स्थित भोजनशाला अभी नहीं खुलेगी। कोरोना महामारी में धीरे-धीरे शुरू हो रही गतिविधियों में अभी मंदिर में भक्तों का प्रवेश खोला गया है। भोजनशाला अभी आगामी आदेश तक ओर बंद रहेगी। इसके बाद कोरोना संक्रमण के प्रभाव की स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति निर्णय लेगी। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in