criminal-case-will-now-be-filed-for-gathering-crowd-at-weddings
criminal-case-will-now-be-filed-for-gathering-crowd-at-weddings

शादियों में भीड़ जुटाने पर अब दर्ज किया जाएगा आपराधिक प्रकरण

गुना, 01 मई (हि.स.) । शादियों में भीड़ जुटाने पर अब आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जारी कर दिए है। दरअसल इन दिनों जबर्रदस्त सालग चल रहा है। इसके मद्देनजर बड़़ी तादाद में शादी-विवाह हो रहे है। शहरी क्षेत्र में भलें ही इनमें कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन हो रहा हो, किन्तू ग्रामीण क्षेत्र में नियमों की अनदेखी की जा रही है। यह भी एक कारण है कि हाल ही में शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़े है। इसी के चलते अब ज्यादा सख्ती की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शादी-विवाह की अनुमति देने के समय आवेदनकर्ता से दोनों तरफ के व्यक्तियों की सूची मांगे और सूची में दिएगए नाम सहित विवाह की अनुमति प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा कि अनुमति के साथ संलग्न सूची के व्यक्तियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति तो उसमें शामिल नही है। 10 व्यक्तियों की मौजूदगी में होना है शादी कोरोना संक्रमण काल ने शादियों पर भी बंदिश लगाई है और यहां नियम-कायदे लागू किए है। जिनमें बैंड-बाजों को प्रतिबंधित किया गया है तो बारात भी नहीं निकाली जा सकती है। शादी में अधिकतम 10 लोगों की मौजूदगी तय की गई है। प्रशासन ने साफ कर रखा है कि शादी फिलहाल सार्वजनिक नहीं, बल्कि घर का कार्यक्रम होना चाहिए। शहर में बहुत हद तक इन नियमों का पालन भी हो रहा है। यहां न बारातें देखने को मिल रहीं है और न पंगत, बफर हो रहा है। डीजे, बैंड-बाजा, नाच गाने से भी शादियां अछूती हैं। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा जा रहा है। न सिर्फ शादियों में भीड़ जुटाई जा रही है, बल्कि पंगत के साथ सामूहिक नाच गाना भी हो रहा है। मई माह में जबर्रदस्त सालग शादी-विवाह के सीजन में मई माह में जबर्रदस्त सालग है। बीते रोज ही अप्रैल का सबसे बड़ा सालग निकला है। इसके बाद अब 2 मई को बड़ी संख्या में शादियां होने जा रहीं है। इसके मद्देजनर प्रशासन अभी से सक्रिय हो गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इसको लेकर एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों से कहा गया है कि एक हफ्ते तक निरंतर भ्रमणशील रहें और यह देखें कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू का पालन ठीक से हो रहा है या नहीं? यदि नहीं तो कराएं। जिन व्यक्तियों ने शादी की अनुमति ली है, उनको नियमानुसार 10 व्यक्तियों (दूल्हा-दुल्हन समेत) शादी करने की अनुमति है। इसके अलावा स्थिति पाए जाने पर संबंधितजन के विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है संक्रमण कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। हाल ही में सामने आए जांच के आंकड़ों में यह देखने मिल रहा है कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित अधिक निकल रहे है। यह गंभीर स्थिति है। यह स्थिति तब है, जब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कफ्र्यू लगा हुआ है और लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह बात अलग है कि जितनी सख्ती प्रशासन शहर में कर रहा है। उससे थोड़ी भी ग्रामीण क्षेत्रोंं में नहीं की जा रही है। यहां प्रशासन पूरी तरह जागरुकता कार्यक्रमों के भरोसे है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in